Author: ops566320@gmail.com

  • राजस्थान की अनोखी मिठाई! 500 वर्षो से स्वाद का क्रेज है बरकरार, आग की भट्‌ठी में ऐसे तप कर होती है तैयार

    जयपुर के गोनेर कस्बे में मालपुआ मिठाई की 40 से 50 दुकानें हैं. यहां हर समय मालपुआ तैयार होते रहता है. भगवान जगदीश महाराज को भी मालपुए का भोग लगया जाता है. मालपुआ एक ऐसी अनोखी मिठाई है, जिसे तैयार करने में सबसे कम खर्च आता हैं और इसका टेस्ट सबसे शानदार होता है. गोनेर में 500 वर्षो से मालपुआ बनाने की परंपरा चली आ रही है. इसके स्वाद के लोग दीवाने हैं.

    राजधानी जयपुर अपने ऐतिहासिक किलों-महलों और प्राचीन मंदिरों के लिए ही नहीं बल्कि खास मिठाईयों के लिए भी फेमस है. जयपुर से 15 किलोमीटर दूर गोनेर कस्बे में लक्ष्मी नारायण जगदीश महाराज के दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. इसे राजस्थान का मिनी वृंदावन भी कहा जाता है.  गोनेर अपने खास मालपुआ मिठाई के लिए भी पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. जयपुर के जगदीश महाराज मंदिर का इतिहास 500 वर्ष पुराना है.

    मंदिर के पूजारी और स्थानीय लोग बताते हैं कि मंदिर में स्थापित भगवान लक्ष्मीनारायण की यह मूर्ति एक ब्राह्मण द्वारा खेत से खोद कर निकाली गई थी और बाद में इस मूर्ति को एक छोटे से मंदिर में अनुष्ठान के साथ स्थापित किया गया. बाद में जयपुर राजपरिवार और अन्य भक्तों की मदद से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया.

    हर मंदिर की अपनी एक विशेष मान्यता होती हैं, ऐसे ही इस मंदिर की भी अनोखी मान्यता है. मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सच्चे मन से मांगी गई सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. मंदिर में वर्षों से भगवान जगदीश महाराज को रात को साढ़े तीन किलो का राजभोग के साथ मालपुआ और दूध का भोग लागाने की परम्परा वर्षों से चली आ रही है. यहां आने वाले भक्तों का मानना है की यदि किसी पर कोई विपत्ति या बड़ा संकट आता है, तो वह जगदीश महाराज के सवामणी बोलते हैं और जब संकट खत्म हो जाता है तो गोनेर आकर जगदीश महाराज के सवामणी का आयोजन करते हैं, इसलिए यहां की मालपुरा मिठाई प्रसिद्ध है.

  • लुटेरों की यह गैंग महिलाओं की चेन नहीं नाक की ‘नथ’ लूटती है, आप रहें अलर्ट, जानें क्या तरीका अपनाते हैं?

    अजमेर. अजमेर की केकड़ी पुलिस ने महिलाओं की नाक से नथ लूटने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. लूट की घटनाओं में शामिल दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उन्होंने नथ लूटने की एक दर्जन से अधिक वारदातें करनेा स्वीकार किया है. उनसे और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों को पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. ये महिलाओं से रास्ता पूछने के बहाने नथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

    पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में ब्यावर निवासी कुलदीप वैष्णव और नवीन शामिल हैं. इस संबंध में 10 मई को जयपुर रोड निवासी रामराज जाट ने रिपोर्ट दी कि थी उसकी मां मोहल्ले में घूम रही थी. तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक रास्ता पूछने के बहाने उनकी नथ झपटकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके की महिलाओं में खौफ पैदा हो गया था.

    अजमेर इलाके में एक दर्जन वारदातें कर चुके हैं
    केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई. उसके बाद कुलदीप वैष्णव और नवीन मारू को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने केकड़ी सहित शाहपुरा, नसीराबाद, आसींद, मसूदा, चापानेरी, विजयनगर आदि क्षेत्रों में 12 से अधिक नथ लूट और प्रयास की वारदातें स्वीकार की हैं.

  • प्रेमी की प्रोपर्टी पर थी गर्लफ्रेंड की नजर, तांत्रिक के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, खाने में मिला दिया जहर

    चूरू डीजे कोर्ट ने हत्या के तीन साल पुराने मामले में एक महिला और उसके साथी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. महिला ने अपने तांत्रिक साथी के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी. उसका प्रेमी तो बच गया था लेकिन उसका कर्मचारी इस घटना में मारा गया था.

    चूरू. चूरू के सदर थाना इलाके में साल 2022 में जहर देकर हत्या करने के मामले में सोमवार को जिला एवं सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. डीजे कोर्ट ने आरोपी सुमन और पंडित औंकारलाल को हत्या का दोषी करार देते हुए उनको उम्रकैद की सजा और 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. सुमन और औंकारलाल ने मिलकर साजिशपूर्वक बाबूलाल गुर्जर को जहरीला खाना खिलाकर मार दिया था. इस खाने को खाने से सुमन का लिव इन पार्टनर और पांच अन्य लोग बीमार हो गए थे. सुमन अपने लिव इन पार्टनर की मार कर उसकी प्रोपर्टी हड़पना चाहती थी. इसके लिए ही उसने औंकारलाल के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.

    लोक अभियोजक रोशन सिंह राठौड़ ने बताया कि तारानगर के किलीपुरा निवासी सुमन और चित्तौड़गढ़ के नवानिया निवासी तांत्रिक औंकारलाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उन्होंने बताया कि शादीशुदा महिला सुमन शहर के पूनिया कॉलोनी निवासी मनोज बेनीवाल के साथ बिसाऊ रोड स्थित नोहरे में लिव-इन रिलेशन में रहती थी. मनोज बेनीवाल शादी, पार्टियों में ऊंटगाड़ी, घोड़ी, डीजे आदि किराए पर देने का काम करता था.

    सुमन और औंकारलाल की बढ़ गई थी नजदीकियां
    मनोज के नोहरे में चित्तौड़गढ़ निवासी तांत्रिक औंकारलाल का आना-जाना लगा रहता था. औंकारलाल से मनोज उधार दिए रुपए मांगता था. आरोपी महिला सुमन मनोज की प्रॉपर्टी हड़प कर उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. इस दौरान पंडित औंकारलाल और महिला सुमन की नजदीकियां बढ़ गई. दोनों ने मिलकर मनोज को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 10 नवंबर 2022 की रात को पंडित औंकारलाल ने सुमन को जहरीली गोलियां और पाउडर लाकर दिया जो उसने रात के खाने में मिला दिया.

    मनोज और कर्मचारी बाबूलाल सहित 6 लोगों ने खाया था जहरीला खाना
    इस खाने को उसके प्रेमी मनोज और कर्मचारी बाबूलाल सहित 6 लोगों ने खाया था. जहरीला खाना खाने से बाबूलाल की मौत हो गई थी और मनोज गंभीर बीमार हो गया था. वह काफी दिनों तक जयपुर के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहा. इस संबंध में मनोज की पत्नी चांदरतन ने सदर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच की. बाद में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. गवाहों के बयान और दस्तावेजी साक्ष्य आदि के आधार पर डीजे कोर्ट ने सुमन और औंकारलाल को हत्या का दोषी मानते हुए उनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

  • 25 दूल्हों की इकलौती दुल्हन, गजब चाल चलती है, 24 तो भूल गए, 25वां पहुंच गया थाने और फिर…

    सवाई माधोपुर पुलिस ने एक ऐसी शातिर दुल्हन को पकड़ा है जो अब तक कुल 25 दूल्हों को बेवकूफ बना चुकी है. पुलिस ने उसे भोपाल से पकड़ा है. जानें कौन हैं ये चालबाज दुल्हन.

    • अनुराधा ने 25 शादियां कर दूल्हों को लूटा.
    • सवाई माधोपुर पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से पकड़ा.
    • अनुराधा फर्जी विवाह गिरोह का हिस्सा है.

    सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक बेहद शातिर लुटेरी दुल्हन अनुराधा को गिरफ्तार किया है. अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है. वह हर बार अपने दूल्हों को लूटकर फरार हो जाती है. लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई. हालांकि उसके खिलाफ मामला केवल सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में ही मामला दर्ज हुआ है. लेकिन शादियां वह 25 कर चुकी है. पुलिस ने उसे बोगस ग्राहक बनकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

    मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि अनुराधा विशाल पासवान की पत्नी है. वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है. फिलहाल भोपाल के शिव नगर में रह रही थी. अनुराधा ने अब तक 25 शादियां की हैं. वह हर बार शादी के कुछ दिन बाद ही फरार हो जाती है. 3 मई को विष्णु शर्मा ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

    शादी के 13 दिन बाद फरार हो गई थी अनुराधा
    रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सुनीता और पप्पू मीना ने विष्णु को मनपसंद दुल्हन से विवाह करवाने का आश्वासन दिया था. उन्होंने अनुराधा का फोटो दिखाकर उससे संपर्क कराया. फिर कोर्ट में इकरारनामा तैयार करवा कर दिया. इसकी एवज में 2 लाख रुपये लिए. बीते 20 अप्रैल को अनुराधा और विष्णु की शादी हुई. बाद में 2 मई की रात अनुराधा घर से जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई.

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!