सवाई माधोपुर पुलिस ने एक ऐसी शातिर दुल्हन को पकड़ा है जो अब तक कुल 25 दूल्हों को बेवकूफ बना चुकी है. पुलिस ने उसे भोपाल से पकड़ा है. जानें कौन हैं ये चालबाज दुल्हन.
- अनुराधा ने 25 शादियां कर दूल्हों को लूटा.
- सवाई माधोपुर पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से पकड़ा.
- अनुराधा फर्जी विवाह गिरोह का हिस्सा है.
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक बेहद शातिर लुटेरी दुल्हन अनुराधा को गिरफ्तार किया है. अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है. वह हर बार अपने दूल्हों को लूटकर फरार हो जाती है. लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई. हालांकि उसके खिलाफ मामला केवल सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में ही मामला दर्ज हुआ है. लेकिन शादियां वह 25 कर चुकी है. पुलिस ने उसे बोगस ग्राहक बनकर पकड़ने में सफलता हासिल की है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.
मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि अनुराधा विशाल पासवान की पत्नी है. वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है. फिलहाल भोपाल के शिव नगर में रह रही थी. अनुराधा ने अब तक 25 शादियां की हैं. वह हर बार शादी के कुछ दिन बाद ही फरार हो जाती है. 3 मई को विष्णु शर्मा ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शादी के 13 दिन बाद फरार हो गई थी अनुराधा
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सुनीता और पप्पू मीना ने विष्णु को मनपसंद दुल्हन से विवाह करवाने का आश्वासन दिया था. उन्होंने अनुराधा का फोटो दिखाकर उससे संपर्क कराया. फिर कोर्ट में इकरारनामा तैयार करवा कर दिया. इसकी एवज में 2 लाख रुपये लिए. बीते 20 अप्रैल को अनुराधा और विष्णु की शादी हुई. बाद में 2 मई की रात अनुराधा घर से जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई.
Leave a Reply