लुटेरों की यह गैंग महिलाओं की चेन नहीं नाक की ‘नथ’ लूटती है, आप रहें अलर्ट, जानें क्या तरीका अपनाते हैं?

अजमेर. अजमेर की केकड़ी पुलिस ने महिलाओं की नाक से नथ लूटने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. लूट की घटनाओं में शामिल दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उन्होंने नथ लूटने की एक दर्जन से अधिक वारदातें करनेा स्वीकार किया है. उनसे और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अन्य और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों को पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. ये महिलाओं से रास्ता पूछने के बहाने नथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में ब्यावर निवासी कुलदीप वैष्णव और नवीन शामिल हैं. इस संबंध में 10 मई को जयपुर रोड निवासी रामराज जाट ने रिपोर्ट दी कि थी उसकी मां मोहल्ले में घूम रही थी. तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक रास्ता पूछने के बहाने उनकी नथ झपटकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके की महिलाओं में खौफ पैदा हो गया था.

अजमेर इलाके में एक दर्जन वारदातें कर चुके हैं
केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई. उसके बाद कुलदीप वैष्णव और नवीन मारू को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने केकड़ी सहित शाहपुरा, नसीराबाद, आसींद, मसूदा, चापानेरी, विजयनगर आदि क्षेत्रों में 12 से अधिक नथ लूट और प्रयास की वारदातें स्वीकार की हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *